इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है what is intraday trading in hindi

Hindi information
Risabh mishra (business coach)
0

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है


लोग क्यों हो रहें हैं करोड़पति इंट्राडे ट्रेडिंग करके क्या कारण है ( पूरी जानकारी) 2023 

आपको जान कर आश्चर्य होगा कि भारत में सबसे ज्यादा जो व्यक्ति घर बैठकर पैसे कमाता है वह ट्रेडिंग की करता है और ट्रेडिंग में वह इंट्राडे ट्रेडिंग

हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की आप intraday treding कैसे करें यह क्या है इसे कैसे आदमी कर सकते क्या बिना पड़े लिखे लोग कर सकते हैं इसमें grow होने की संभावनाएं कितनी है तो आइए सबसे पहले यह जानते हैं की intrady ट्रेडिंग क्या है

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है 

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है


आप मैसे बहुत सारे लोग जानते होंगे की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है  इसे  कैसे करते हैं तो आइए मैं सबसे पहले इसके बारे में जानकारी प्रदान करता हूं 

जब आप share market में नए नए होते हैं तब आप के मन में विचार आता है की intraday ट्रेडिंग मैं बहुत पैसा हैं इससे हम पैसे डबल कर सकते हैं बिना किसी मेहनत के तो आप गलत सोचते है आप पैसा तो डबल कर सकते हैं पर पैसा जीरो भी कर सकते हैं इस लिए आप बिना जानकारी के कोई भी बिजनेस शुरू न करें 

Share market में intraday treding का मतलब है की आप इसमें कोई भी शेयर 9:15 से लेकर 3:30 तक खरीद बेंच सकते है 

इसमें आपको 9:15 के बाद कोई भी शेयर खरीदना होता है और उसे 3:30 के अंदर बेचना होता यदि आप उस शेयर को 3:30 तक नहीं बेचते हैं तो वह अपने आप बिक जाएगा जिसमें आपका नुकसान भी हो सकता अब हम मान सकते हैं कि आपको इस चीज को लेकर कोई डाउट नहीं होगा की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है

आइए जानते हैं की इंट्राडे ट्रेडिंग के क्या फायदे हैं और इसे कैसे करें इसमें हम कमा सकते हैं इसमें हम अपनी पूरी जमा धन राशि का कितना प्रतिशत बचा सकते हैं 1 दिन में

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है इसे कैसे करें।

आपको इस चीज के बारे में पहले ही पता चल गया है की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है अब हम बात करेंगे कि से कैसे करें 

यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में कुछ जानकारी होना चाहिए आपको यह पता होना चाहिए कि कब शेयर का भाव बढ़ेगा और कब शेयर का भाव कम होगा तभी आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं

वैसे तो इंट्राडे ट्रेडिंग करने में कोई मेहनत का काम नहीं है लेकिन यह बहुत बड़ा जोखिम का काम क्योंकि इसमें आपके द्वारा निवेश किए गए सारे पैसे जीरो हो सकते हैं इसलिए बिना जानकारी के कभी भी कोई ऑनलाइन बिजनेस शुरू न करें हम आपको नीचे कुछ संकेत बताते हैं जिससे आप मार्केट के ऊपर जाने अथवा नीचे जाने का संकेत पा सकते हो

  • जब किसी शेयर का भाव बढ़ने वाला होता है तो भाई एक बार नीचे जरूर आता
  • कैंडलेस्टिक पेटर्न देखकर पता लगा सकते हैं मार्केट किधर जाएगा
  • जैसे हैमर क्या संकेत करता है कि मार्केट डाउ पर जाने वाला है
  • शूटिंग स्टार यह संकेत करता है कि मार्केट अब नीचे जाने वाला 
  • न्यूज़ से पता लगाया जा सकता है कि शेयर का प्राइस बढ़ने वाला है अथवा घटने वाला 
  • Oi देखकर 

आदि बहुत प्रकार से हम यह जान सकते हैं की मार्केट आप किधर जाने वाला है और हम उसी हिसाब से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं

आइए जानते हैं किस के क्या-क्या लाभ है

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के क्या फायदे हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के बहुत सारे फायदे इसमें से सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप रोजाना लाखो रुपए कमा सकते हैं और बहुत अमीर बन सकते हैं 

अब मै यह मान के चल रहा हूं कि आप को यह पता चल गया की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है इसे कैसे करें अब हम इसके कुछ गुड पॉइंट एवं कुछ नुकसान के बारे में चर्चा करेंगे 

फायदा 

  1. इसमें आप 10 से 15 मिनट के अंदर शेयर खरीद बेंच सकते हैं 
  2. इसमें आपके सिर अगले दिन का सिरदर्द नही रहता की कल बाजार कहां खुले और मेरा फायदा होगा या नुकसान 
  3. इसमें time deke पैसा नहीं कटता है 
  4. इसमें कोई डेल्टा वेगा नही होता है 
  5. इसमें रिस्क बहुत कम रहता है

नुकसान

  1. इसमें यदि आप कोई गलत ट्रेड ले लेते हैं तो दिन भर परेशान रहते हैं 
  2. और अंततः आपका बहुत सारा loss हो जाता है 
  3. इसमें आपको तुरंत खरीदना बेचना होता है इससे गलती के chans बड़ जाते हैं 
  4. इसमें आप कभी कभी ज्यादा ट्रेड ले लेते हैं जिससे आप नुकसान में चले जाते हैं
  5. कभी-कभी आप किसी शेयर को खरीदते हैं और आप किसी अन्य काम में व्यस्त हो जाते हैं और उसे 3:30 तक या उससे पहले नहीं बेंच पाते हैं जिससे वह अपने आप बिक जाता है और कभी-कभी आपका नुकसान भी है

इंट्राडे ट्रेडिंग के प्रकार

शायद आप लोगों को ना पता हो की इंट्राडे ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती हैं तो मैं आपको यह बता देना चाहता हूं की इंट्राडे ट्रेडिंग दो प्रकार की होती है 

इंट्राडे ट्रेडिंग एवं दूसरी इंट्राडे ऑप्शन ट्रेडिंग हमारे ख्याल से आप लोगों ने जो दूसरों का प्रॉफिट देखा है वह इंट्राडे ट्रेडिंग का नहीं है वह प्रॉफिट इंट्राडे ऑप्शन ट्रेडिंग का है

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इंट्राडे ऑप्शन ट्रेडिंग में इतना रिस्क है और इतना पैसा है कि आप सपने में भी नहीं सो सकते

अन्य 

यदि आप लोग ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको हमारी तरफ से ढेर सारी सुभकामनाएं ऐसा हो सकता है कि आपको शुरू में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़े लेकिन आप 1 से 2 साल के अंदर बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे मैं भी एक ट्रेडर हूं

मैंने अगस्त सन 2022 में ट्रेनिंग के बारे में पहली बार यूट्यूब पर वीडियो देखा और फिर मैं भी धीरे-धीरे ट्रेडिंग करने लगा इस महीने जुलाई सन 2023 में हमारी 1 महीने की कमाई ₹70000 बनी जो की एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए बहुत रुपए हैं 

मैंने मात्र ₹5000 से शुरू किया था और आज हमारे पास 200000 की कैपिटल है 

और पढ़े

Angel one से पैसे कैसे कमाएं

Top 5 earning app for students


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)