About of rohit Sharma (रोहित शर्मा के आंकड़े क्रिकेट जगत में)

Hindi information
Risabh mishra (business coach)
0
क्रिकेट के hitman कहे जाने वाले रोहित शर्मा के बारे में जानकारी दी गई है इसमें केवल उनके क्रिकेट उपलब्धियों तथा रिकार्ड के बारे में बताया गया है ना की उनके क्रिकेट journey के बारे मैं 
Rohit sharma के रिकॉर्ड तथा रोहित शर्मा के बारे में


इस लेख में आप जानेंगे की रोहित शर्मा

की उपलब्धियां क्या क्या है रोहित शर्मा किस फार्मेट में सबसे बेहतर खेलते हैं किस फार्मेट में उनके सबसे ज्यादा शतक हैं किस फार्मेट में उनका औसत सबसे अच्छा है 

इसके अलावां इस लेख में यह भी बताया गया है की रोहित शर्मा कब अपना पहला कदम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में रखते है उनका प्रदर्शन कैसा रहता है 

रोहित शर्मा odi debut

Rohit Sharma ने अपना odi debut 23 जनवरी 2007 में किया लेकिन वहां पर इन्होंने केवल फील्डिंग किया क्योंकि 
Rohit sharma के रिकॉर्ड तथा रोहित शर्मा के बारे में


Ireland ने महज 192 का टारगेट दिया जिसे भारत के शीर्ष तीन खिलाड़ियों ने ही हासिल कर लिया जिसके कारण इन्हें उस मैच में खेलने को मौका नहीं मिला इस मैच में इन्हे सातवें स्थान पर खेलने के लिए चुना गया था  

फिर इसके तीन साल बाद 2010 में इन्होंने अपना पहला शतक लगाया जिसमे उन्होंने 114 रन बनाए आज के समय में रोहित शर्मा ने कुल मिलाकर 48 अंतराष्ट्रीय शतक बनाएं हैं 

रोहित शर्मा का hitman बनने तक का सफर

Rohit Sharma क्रिकेट जगत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन दोहरा शतक odi में लगाया है 
इसके अलांवा इन्होंने 264 का odi उच्चतम स्कोर बनाया है जिसे किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना मुस्किल है 

वहीं रोहित शर्मा ने पिछले world cup में पूरे विश्व में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया वही इस बार रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन बनाएं और तीन अर्धशतक बनाया 

रोहित शर्मा का आखरी 10 मैचों में स्कोर

रोहित शर्मा का प्रदर्शन उनके द्वारा खेले गए पिछले world cup के प्रदर्शन से अच्छा नहीं है लेकिन बाकी सभी खिलाड़ी की तुलना में एक अच्छा स्कोर है 
Rohit sharma के रिकॉर्ड तथा रोहित शर्मा के बारे में


तो आइए जानते है की रोहित शर्मा ने अपने आखरी दस मैच किन किन देशों से खेला है उनका स्कोर कितना है
  1. रोहित शर्मा ने अपना आखरी odi मैच india vs australia (world cup final) खेला जिसमे उन्होंने मात्र 31 गेंदों में 47 रन बनाए 
  2. रोहित शर्मा के द्वारा आखरी दूसरा मैच newzealand vs India ( world cup semi final) खेला जिसमे उन्होंने मात्र 29 गेंदों में 47 रन बनाया
  3. इन्होंने अपना आखरी तीसरा odi मैच nederland vs India खेला जिसमे इन्होंने महज 54 गेंदों में 61 रन बनाया
  4. रोहित शर्मा का आखरी चौथा odi मैच sauth afrika से खेला जिसमे इन्होंने 24 गेंदों में 40 रन बनाया
  5. आखरी पांचवा odi मैच रोहित शर्मा ने shree lanka से खेला जिसमे इन्होंने पहली गेंद पर चौका मारा तथा दूसरी गेंद पर out हो गए जिससे यह अपनी टीम को एक अच्छा स्कोर नही दे पाए
  6. इन्होंने अपना आखरी छठवां odi मैच England team के खिलाफ खेला जिसमे इन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन एकत्र किए 
  7. रोहित शर्मा ने अपना आखरी सातवां odi मैच Newzealand cricket team के खिलाफ खेला जिसमे इन्होंने 46 रन बनाएं महज 40 गेंदों में 
  8. Bangladesh vs India यह रोहित शर्मा के द्वारा खेला गया आठवां आखरी odi मैच है जिसमे इन्होंने 40 गेंदों मे 48 रन अपने टीम को दिया 
  9. रोहित शर्मा द्वारा खेला गाय आखरी नौवां mach Pakistan से खेला गया जिसमें इन्होंने महज 63 गेंदों मे 86 रन बनाएं 
  10. Afghanistan के खिलाफ रोहित शर्मा द्वारा खेली गई 2023 men,s cricket World Cup की सबसे यादगार पारी है जिसमे इन्होंने 84 गेंदों 131 रन की शानदार पारी खेली

इसी के साथ हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं की रोहित शर्मा ने आज तक odi मैचों में 10709 run बनाए हैं तथा कुल 31 शतक के साथ 55 अर्धशतक बनाएं हैं इनका औसत odi में 49.1 का है तथा strike rate 91.97 का है 

जिसमे रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा शतक 2019 में बनाया 10 odi शतक 

Rohit Sharma in t20  टी20 में रोहित शर्मा का स्थान 

आज तक रोहित शर्मा ने 151   t20 मैच खेला जिसमे इन्होंने 3974 रन बनाए है जिसमे इन्होंने पांच शतक तथा 29 अर्ध शतक बनाया है 

Rohit sharma के रिकॉर्ड तथा रोहित शर्मा के बारे में


रोहित शर्मा ने अपना यह पांच टी20 शतक किन किन देशों के खिलाफ बनाया 


  1. इन्हों ने अपन पहला t20 शतक sauth afrika के खिलाफ बनया 2007 में 
  2. दूसरा t20 शतक इन्होंने shree lanka खिलाफ बनाया
  3. तीसरा टी20 शतक इनका England के खिलाफ बना 
  4. रोहित शर्मा के द्वारा चौथ t20 शतक के बारे में बात करें तो इन्होंने यह उपलब्धी वेस्टेंडीज के खिलाफ हासिल की 
  5. वहीं बात की जाय रोहित शर्मा के आखरी टी20 शतक की तो वह उन्होंने Afghanistan के खिलाफ बनाया था 
इसी के साथ हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं की रोहित शर्मा world के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने t20 में  पांच शतक लगाया है 
इसी के साथ रोहित शर्मा जी के आखरी पांच मैचों के रन की बात करे तो उन्होंने आखरी पांच टी20 मैचों में 
  1. 15(13)
  2. 27(28)
  3. 0(2) 
  4. 0(1)
  5. 121(69)
इस प्रकार runs बनाए हैं t 20 में इनका औसत 31.8 का है तथा इनका strike rate 139.97 का है जो बहुत बेहतर है 

रोहित शर्मा in test cricket 

जिस प्रकार रोहित शर्मा ने अपने t20 तथा odi में लोगों को प्रभावित किया है इस प्रकार इन्होंने टेस्ट में भी लोगों का दिल जीता है 
Rohit sharma के रिकॉर्ड तथा रोहित शर्मा के बारे में


रोहित शर्मा ने अपने test क्रिकेट में अभी तक 12 शतक लगाए हैं तथा 18 अर्धशतक लगाए हैं 

इन्होंने टेस्ट में 84 छक्के तथा 451 चौके जड़े हैं अगर इनके टेस्ट क्रिकेट की औसत की बात करें तो टेस्ट में इनका औसत 45.46 का है इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट जगत में आज तक 4137 रन बनाएं हैं

रोहित शर्मा के द्वारा खेला गया अंतिम पांच टेस्ट मैच  

रोहित शर्मा ने अपने आखरी पंचों मैच England के खिलाफ खेला है जिसके स्कोर निम्नवत हैं 
  1. रोहित शर्मा ने अपना आखरी मैच enland के खिलाफ खेल जिसमे इन्होंने मात्र एक पारी में महज 162 गेंदों मे अपना शतक पूर करते हुए 103 रन बनाएं 
  2. आखरी दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 14 रन बने और 41 गेंदें खेली तथा दूसरी इनिंग में इन्होंने 21 गेंदों मे 13 रन बनाएं
  3. अगर रोहित शर्मा के आखरी तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाय तो इसमें इन्होंने पहले इनिंग में शतक जड़ते हुए 131 रन 196 गेंदों मे बनाए तथा दूसरी इनिंग में 28 गेंदों में 19 रन बनाया
  4. अगर रोहित शर्मा के आखरी चौथे मैच की बात करें तो उसमे इन्होंने इसमें पहली पारी में 9 गेंदों मे 2 रन तथा दूसरी पारी में 81 गेंदों में 55 रन बनाएं हैं 
  5. रोहित शर्मा ने अपने आखरी पांचवे मैच में 27गेंदों मे 24 रन तथा दूसरी पारी में 58 गेंदों मे 39 रन बनाएं हैं 
इस प्रकार इन्होंने अपने आखरी पांच मैचों में दो शतक तथा एक अर्धशतक शामिल है 

रोहित शर्मा in ipl (आईपीएल)

ऊपर आपने रोहित शर्मा के टेस्ट odi तथा ट20 के आंकड़े देखे जिसमे इनके बहुत अच्छे प्रदर्शन हैं 
Rohit sharma के रिकॉर्ड तथा रोहित शर्मा के बारे में


अब हम जानते हैं की रोहित शर्मा के ipl में कुल कितने रन हैं इन्होंने कितने शतक लगाए हैं कितने अर्धशतक किया  है 
इसी के साथ यह भ जाएंगे की इनके ipl में कितने छक्के तथा कितने चौके हैं 
रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में 5879 रन बने है जिसमे एक शतक तथा 40 अर्धशतक लगाए हैं 
इसके अलांवा ऐन्होने 257 छक्के तथा 554 चौके लगाए हैं 
अगर रोहित शर्मा के ipl औसत की बात की जाय तो रोहित शर्मा का औसत ipl में 29.58 का है तथ इनका strike rate  129.89 का है 
इन्होंने बीते साल 2023 में एक ipl सीजन में 332 रन बनाएं हैं जिसमे इनके 17 छक्के  तथा 35 चौके हैं 

इस लेख में हमने जाना की रोहित शर्मा के आंकड़े odi मैचों में कैसे हैं वै टी20 में कैसे खेलते हैं उनके टेस्ट क्रिकेट में क्या स्कोर हैं तथा ipl में उनका कैसा प्रदर्शन है 
मैं आशा करता हूं की आप को इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा 
Rohit sharma के रिकॉर्ड तथा रोहित शर्मा के बारे में


यदि आपने हमारी इस लेख को पूरा पड़ा है तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद 
इस जानकारी के आधार पर आप एक अच्छी deam 11 टीम बना सकते हैं 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)